शिमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा झिकनीपुल के पास उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय निवासी सुरजीत सिंह ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्तूबर की रात एक काली ऑल्टो कार (नंबर HP08A-0411) झिकनीपुल की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी. झिकनीपुल से करीब 100 मीटर पहले चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से फिसलकर लगभग 200 मीटर नीचे ढलान में जा गिरी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इस हादसे में कार चालक हेमंत कुमार पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह, निवासी बमटा, तहसील चौपाल, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना चौपाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेज दिया है. हादसे को लेकर थाना चौपाल में धारा 281 और 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
डीएसपी चौपाल सुशांत ने Saturday को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

IND W vs SA W Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाज मार जाएंगे बाजी? पढ़ें महिला वर्ल्ड कप फाइनल की पिच रिपोर्ट

14 साल की थी, जंक फूड हाथ नहीं लगाया... सलमान के सामने खुलासा कर रो पड़ीं अशनूर कौर, तान्या को कहा- शर्म करो

आमˈ आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान﹒

'रानी' नाम की कुतिया को इतना पीटा की हो गई घायल, नर्स ने की पुलिस में शिकायत, बाप-बेटा हुए अरेस्ट

16 जिलों में धान पंजीयन अब 6 नवंबर तक करा सकेंगे बचे हुए किसान




