झज्जर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । लगातार हुई भारी बारिश के चलते विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रियता से कार्य कर रहा है। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशन में सभी विभाग लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। सिंचाई विभाग और एनडीआरएफ की टीमों के साथ शुक्रवार को सेना की टुकड़ी भी राहत कार्य में सक्रिय हो गई है।
डीसी पाटिल ने शुक्रवार शाम बहादुरगढ़ क्षेत्र में जल भराव क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते प्रभावित हुए मुंगेशपुर ड्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर दी गई है व तटबंधों को मजबूत करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग, एनडीआरएफ और अब सेना की टीम मिलकर ड्रेन के तटबंधों को मजबूत करते हुए पानी की निकासी सुनिश्चित करने में जुटी हैं।
जलभराव की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाते हुए तेज गति से कार्य किया जा रहा है ताकि प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को जल्द राहत मिल सके। सेना द्वारा मोर्चा संभालने के बाद अब राहत और मरम्मत कार्यों में और तेजी आएगी। सेना की तकनीकी क्षमता और संसाधन जुड़ने से ड्रेन को दुरुस्त करने तथा पानी निकासी की प्रक्रिया और सुगम होगी। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जलभराव से शीघ्र राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न निकलें और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। जलभराव वाले क्षेत्रों में लोग वर्क फ्रॉम होम करें। नागरिकों से अपील है कि पीने का पानी उबालकर या शुद्ध करके ही इस्तेमाल करें और खुले बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार