– लोकसभा अध्यक्ष ने विधान सभा के नए भवन के उद्घाटन पर दी बधाई
रायपुर, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायपुर में Chhattisgarh विधान सभा के नए भवन का उद्घाटन किया, जो राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस समारोह में भाग लिया और Chhattisgarh के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विधानमंडल ऐसी संस्थाएं हैं जो विश्वास का साकार रूप हैं और नागरिकों की आस्था एवं आकांक्षाओं का प्रतीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन संस्थाओं में होने वाली चर्चाओं और विचार-विमर्श की गुणवत्ता ही लोकतंत्र की मज़बूती और शासन की सफलता का निर्धारण करती है.
बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि विधान सभा का नया भवन राज्य में समावेशी विकास और सुशासन को बढ़ावा देगा और आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के विज़न को साकार करने में योगदान देगा. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि नए भवन का उद्घाटन देश भर में लोकतांत्रिक संस्थाओं को मज़बूत करने हेतु केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
विधान सभा का नया परिसर आधुनिक वास्तुकला के अनुसार डिज़ाइन किया गया है और उन्नत डिजिटल अवसंरचना सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. बिरला ने कहा कि इससे विधायकों को लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और नीति निर्माण एवं लोक कल्याण में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान देने का अवसर मिलेगा.
बिरला ने गरिमा, संवाद और लोकतांत्रिक व्यवहार की उच्च परंपराओं को बनाए रखने के लिए Chhattisgarh विधानसभा की प्रशंसा की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए भवन में ये परंपराएँ और सुदृढ़ होंगी, और यह भवन लोकतांत्रिक आदर्शों का जीवंत केंद्र बनेगा एवं जनप्रतिनिधियों को समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा.
इस अवसर पर Chief Minister विष्णुदेव साय, Chhattisgarh विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संसद सदस्यगण, मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like

Bigg Bpss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास

अमेरिका में आव्रजन का लाभ उठाने के लिए कराना होगा बायोमेट्रिक; डीएनए सैंपल भी होगा जरूरी, डीएचएस ने रखा नया प्रस्ताव –

पूर्व मंत्री के पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

हार्ट अटैक से राेडवेज ड्राइवर की माैत




