हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . खन्नानगर निवासी आशीष कुमार और उनके नाबालिग से पुत्र पर जानलेवा हमला करने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस हरकत में आई है. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खन्ना नगर निवासी आशीष कुमार ने शिकायत कर बताया कि बीते Monday वह अपने बेटे के साथ गली नंबर 7 स्थित राशन की दुकान से सामान खरीदकर गाड़ी के पास पहुंचे थे. आरोप है कि तभी दो युवक मोटरसाइकिल से आए और सीधे उन पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने आशीष कुमार की आंख पर हमला किया और बायीं पसली पर भी चोट पहुंची और लोहे की रोड से हमला किया गया, जिससे उसे चोटें आईं.
आरोप लगाया कि सुमित सचदेवा के साथ उनके पुराने व्यापारिक संबंधों के चलते पहले से रंजिश है. आरोप लगाया कि 26 जुलाई को भी सुमित सचदेवा ने उन पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी. आरोप लगाया कि सुमित सचदेवा और उसके साथियों ने उनके परिवार की जान-माल के लिए खतरा है. इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बतााय कि आरोपी सुमित सचदेवा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई` भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल