रामगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ जिले के रजरप्पा के जंगल में एक बार फिर गजराज ने आतंक मचाया है। शुक्रवार को यहां एक मजदूर को हाथियों ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रजरप्पा थाना क्षेत्र के जनियामारा ( भुचुंगडीह ) के समीप हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग वहां जुट गए। जानकारी के अनुसार गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी लगभग 52 वर्ष प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को लोडिंग कार्य के लिए रजरप्पा वाशरी आ रहा था। इसी क्रम में जनियामारा जंगल मे जंगली हाथियों के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बता दें कि पूर्व में भी इस तरह की घटना घट चुकी हैं। पर वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने के लिए ठोस कदम नही उठाती।
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग को मुआवजे के लिए घेर लिया है। भुचुंगडीह के समाजसेवी राजू महतो एवं झारखंड आंदोलनकारी चंद्रशेखर पटवा ने वन विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की हैं। कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
सुन्दर` स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
आज का कर्क राशिफल, 2 सितंबर 2025 : किसी वजह से आज आपकी योजना में बदलाव होगा
अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप: भारत की ओर से भेजी गई ये मदद
बथुए` के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
एकता` कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी