प्रतापगढ़, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह करीब 10:07 बजे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता के इस भूकंप का केन्द्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर अंदर था। झटकों के चलते श्रीराम मार्केट, अकबरी मार्केट, गांधी चौराहा, बस स्टेशन, तलाक खेड़ा सहित कई क्षेत्रों में कंपन महसूस किए गए।
भूकंप के दौरान लोग घबराकर घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। उंडा खोरा स्थित एक सरकारी विद्यालय में जैसे ही झटका महसूस हुआ, शिक्षक बच्चों को तुरंत मैदान में ले गए। धमोत्तर क्षेत्र में झटकों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कॉलोनी, मानपुर व हीरा कॉलोनी सहित अनेक रिहायशी इलाकों में भी हल्के झटके दर्ज किए गए। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म