नई दिल्ली, 3 मई . इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) को एक बार फिर महंगा कर दिया है. कंपनी ने आज सीएनजी की कीमत में प्रति किलोग्राम एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी. कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 77.09 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 76.09 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
आईजीएल की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली के अलावा नोएडा में सीएनजी 85.70 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रहा है. इसी तरह गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत 85.70 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा गुरुग्राम में सीएनजी 83.12 रुपये प्रति किलोग्राम, कानपुर में 89.92 रुपये प्रति किलोग्राम और मेरठ में 87.08 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रहा है.
उल्लेखनीय की दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सीएनजी की मार्केटिंग का काम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के पास है. आईजीएल द्वारा की जाने वाली सीएनजी की बिक्री में दिल्ली की हिस्सेदारी सबसे अधिक है. आईजीएल की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत सीएनजी दिल्ली में बिकती है, जबकि शेष 30 प्रतिशत सीएनजी यूपी या हरियाणा के अलग-अलग शहरों में बिकती है.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
दुनिया का सबसे शक्तिशाली चुंबक बनकर तैयार, क्लीन एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम, जानें भारत का इसमें कितना अहम रोल
IPL 2025 : गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी पाया गया नशा करने का दोषी, हो गई लंबी छुट्टी...
मशहूर एक्ट्रेस का डरावना लुक देख चौंक गए फैंस! इसकी पहचान करना भी मुश्किल
श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान मची भगदड़ 7 लोगों की मौत कई दर्जन घायल
IPL 2025: कोहली-शेफर्ड का धमाका, शेफर्ड ने खलील को एक ओवर में जड़े 33 रन, RCB ने चेन्नई को दिया 214 का टारगेट