मीरजापुर, 12 मई . जनपद की अहरौरा पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के खोरिया जंगल मोहाल में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गो-तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार बदमाशों में अशोक कुमार राजभर, निवासी रामगढ़, भभुआ (बिहार), और मनोज कुमार यादव, निवासी मीरापुर, अहरौरा (मीरजापुर) शामिल हैं. मुठभेड़ में अशोक को बाएं पैर में तथा मनोज को दाहिने पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया. दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
पुलिस ने मौके से 25 गोवंश, दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस द्वारा अंजाम दी गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अहरौरा थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Pakistan's Claim Regarding Terrorist Hafiz Abdul Rauf Exposed Again : आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ को लेकर पाकिस्तान के दावे की फिर खुली पोल
काले अंगूर: याददाश्त रखें दुरुस्त और खून की कमी करें दूर
सीएम रेखा गुप्ता ने किया 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास , पूरी तरह से सोलर एनर्जी से चलेगी दिल्ली विधानसभा
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: प्रतियोगिता से बाहर की फिल्में और सम्मानित हस्तियां
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन: भारत में एडवांस बुकिंग अपडेट