Next Story
Newszop

हर्षित ठाकुर की हत्या के पांच आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

Send Push

मुरादाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद निवासी डूडा के संविदा कर्मचारी हर्षित ठाकुर (25 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह की हत्या पांच लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में हुई थी। थाना मझोला पुलिस टीम ने आज तड़के थाना क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास मुठभेड़ के दौरान पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। इनमें से दो आरोपित और पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हर्षित ने नगर निगम में दुकान दिलाने के लिए पांच लाख रुपये लिए थे। उसने न तो दुकान दिलाई और न ही पैसे वापस कर रहा था इसलिए हमने प्लानिंग करक उसको मौत के घाट उतार दिया।

थाना मझोला के नया मुरादाबाद सेक्टर 10 निवासी हर्षित ठाकुर नगर निगम के डूडा ऑफिस में संविदा कर्मचारी था। बुधवार देर रात्रि अपने दोस्त आकाश मिश्रा को प्रकाशनगर लाइनपार में छोड़कर वह कार से घर से घर आ रहा था। उसी दौरान नया मुरादाबाद सेक्टर दस में घर से करीब 150 मीटर दूर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार सुबह हर्षित के परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इस मामले में हर्षित के पिता महेंद्र सिंह ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को यह स्पष्ट हो गया था कि हमलावर आई-20 कार से आए थे। आरोपित ओवरटेक कर हर्षित की कार को रोके और रॉड से उसकी कार का शीशा तोड़ा बाद में गोली मारकर भाग गए। कार के नंबर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने गुरुवार को ही हमलावरों की पहचान कर ली थी। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार को शुक्रवार देर रात्रि सूचना मिली कि संदिग्ध कार सवार हर्बल पार्क की ओर घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने आज तड़के घेराबंदी की तो कार सवार कार से उतर कर भागने लगे। भाग रहे कार सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हाेंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे वहीं गिर गए। उनकी पहचान मझोला के बुद्धविहार सेक्टर 11 निवासी शुभम ठाकुर उर्फ बाजीगर और गलशहीद के असालतपुरा गली नंबर 3 निवासी मो.वासित के रूप में हुई। तीन अन्य आरोपित मझोला के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी अभिषेक सैनी थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार रहने वाले शाहजहांपुर के थाना बंडा निवासी राहुल पांडेय और खुशहालपुर निवासी अनमोल जाटव को मुठभेड़ के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now