झज्जर, 28 मई . बहादुरगढ़ में 19 साल के एक युवक की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह पार्क में घूमने आए लोगों ने युवक का शव देखा. मृतक युवक मंगलवार की शाम से ही घर से लापता था.
बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के निकट बसी कॉलोनी दयानंद नगर निवासी 19 वर्षीय यंशु की मंगलवार-बुधवार की रात हत्या कर दी गई. यंशु का शव शहर में बालौर रोड स्थित भगत सिंह पार्क में पड़ा मिला. पार्क में युवक का शव पड़ा होने की खबर कुछ ही देर में फैल गई. काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. सूचना मिलते ही सेक्टर-9 चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. यंशु की गर्दन और शरीर पर कई जगह तेजधार हथियार के घाव मिले. उसकी गर्दन की नस कटी हुई थी. जिसमें से बहुत अधिक मात्रा में खून बह गया था.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से दूध लेने के लिए निकला था. रात नौ बजे तक वह नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे. पूरी रात तलाश की गई. यहां तक कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे भी पुलिस और परिजन यंशु को भगत सिंह पार्क में भी ढूंढ कर गए थे. तब यहां कोई नहीं मिला था. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.
यंशु ने बहुतकनीकी संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया था और फिलहाल अपने पिता की दुकानदारी में हाथ बंटाता था. उसने करीब चार महीने पहले विवाह किया था.यंशु की हत्या किसने और क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. जिस पार्क में उसका शव मिला है वहां नशेड़ी भी अड्डा जमाए बैठे रहते हैं. इसलिए पुलिस वारदात को नशेड़ियों से जोड़कर भी जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि यंशु या उसके परिवार की किसी के साथ रंजिश तो नहीं रही.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
क्या रवींद्र जडेजा बनना चाहते थे टेस्ट टीम के कप्तान? भारतीय ऑलराउंडर ने बताया अपना आखिरी सपना, जिसे वो रिटायरमेंट से पहले पूरा करना चाहते हैं
BJP's Retort On Jairam Ramesh : यह वही कांग्रेस है जिसने सेना प्रमुख को…जयराम रमेश पर बीजेपी का पलटवार
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, अचानक बदला मौसम और गांव में पसर गया मातम, दो की हालत गंभीर
जैकी चैन की वापसी: रश आवर 4 और शंघाई डॉन की संभावनाएं
रोहतक में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, 15 एकड़ जगह कार्यक्रम के लिए कवर