New Delhi, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को बीएसएफ के जवानों के साथ भाईदूज का पर्व मनाया. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि सीमा पर डटे ये रक्षक जब अपने घर-परिवार से दूर रहते हैं, तो हम सबका कर्तव्य बनता है कि उनके परिवार की तरह उनका साथ दें, उनकी हर जरूरत का ध्यान रखें.
Chief Minister ने इसी भावना के साथ आज छावला स्थित बीएसएफ कैंप में पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास किया. Chief Minister 11 अगस्त को जब वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान यहां आई थीं, तब वादा किया था कि सालों से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान हमारी सरकार करेगी. आज उस वादे को निभाने का क्षण है. यही है हमारी सरकार की कार्यशैली, वचन से कर्म तक और सेवा से समाधान तक.
उन्होंने कहा कि जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर दीपावली जवानों के साथ मनाते हैं, वैसे ही दिल्ली सरकार भी अपने हर सुरक्षाकर्मी को परिवार मानकर उनके कल्याण और सुविधाओं के लिए समर्पित है. जल्द ही जवानों की मांग पर यहां सिंथेटिक ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण और खेल दोनों के लिए उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं मिलें. Chief Minister ने भाईदूज के पावन पर्व की सभी वीर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर विधायक संदीप सहरावत और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

बिहार चुनाव में 'आसमान से जंग': प्रचार के लिए 15 हेलीकॉप्टर बुक, रोज उड़ रहे 12 से 13; NDA की हवाई ताकत सबसे ज़्यादा

US-China: दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, दोनों के बीच होगी...

CBSE CTET: 132 शहर…20 भाषाओं में होगी परीक्षा, पेपर-1 और पेपर-2 के लिए अलग-अलग है योग्यता

क्या आपने कभी ट्रक के पीछे लटकते हुए फटे हुए चप्पल` देखे हैं? यह सिर्फ अंधविश्वास नहीं है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है!

दिन भर उछल-कूद करता बच्चा? जानें क्या ये सिर्फ शरारत है या कोई सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम का है लक्षण





