फिरोजाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने सोमवार देर रात दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर ज्वैलर्स पर जानलेवा हमला कर लूट के प्रयास का आरोप है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि 31 अगस्त को थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत मिश्राना मोहल्ला में ज्वैलर्स सुरेश पुत्र रामजीलाल के साथ जान से मारने की नीयत से हमला करते हुए लूट का प्रयास हुआ था। इस मामले में थाने पर अमन वर्मा पुत्र मनोज वर्मा एवं एक अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात के रूप में अभियुक्त ऋषि वर्मा पुत्र संजीव वर्मा निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर, का नाम प्रकाश में आया।
उन्होंने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक अपराध कृष्ण स्वरुप पाल पुलिस टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी छीछामई को जाने वाली नहर पटरी के पास मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध दिखे। पुलिस ने जब रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की जिसमें दोनों व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल व्यक्तयों की पहचान वांछित अभियुक्तगण अमन वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी थाने के पीछे सिरसागंज व ऋषि वर्मा पुत्र संजीव वर्मा निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर के रूप में हुई है। जिनसे दो तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
एशिया कप में अभिषेक के अलावा पांच गेंदबाजी विकल्प टीम इंडिया के लिए होंगे आदर्श : इरफान पठान
वाराणसी: स्मार्ट काशी एप के माध्यम से उठवायें अपने घर का मलबा
जिलाधिकारी ने देरशाम बाढ़ पीड़ित परिवारों से पूछा कुशल क्षेम
उच्च न्यायालय में उमर अंसारी की जमानत पर सुनवाई टली
नींद` में गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे