कोकराझाड़ (Assam), 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने के बाद, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हग्रामा मोहिलारी आज चौथी बार मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण से पूर्व उन्होंने बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म के समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की.
उल्लेखनीय है कि 2025 के बीटीसी चुनाव में हग्रामा मोहिलारी के नेतृत्व में बीपीएफ ने प्रचंड जीत दर्ज की. भाजपा और यूपीपीएल के कड़े मुकाबले के बावजूद बीपीएफ को रोकने में वे असफल रहे. बीपीएफ ने 40 में से कुल 28 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को 5 और यूपीपीएल को केवल 7 सीटें मिलीं.
बीपीएफ की जीत के बाद Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि हग्रामा की पार्टी पहले से ही एनडीए का हिस्सा है, जिसके चलते बीटीआर की 40 सीटें एनडीए के खाते में हैं. हालांकि, हग्रामा मोहिलारी ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि बीपीएफ तभी एनडीए में शामिल होगी जब यूपीपीएल को गठबंधन से बाहर किया जाएगा.
बीपीएफ ने आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां Saturday को ही पूरी कर ली थी.
कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 6 बजे देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ, 8 बजे बीटीसी परिषद सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और 8:30 बजे दोथमरा थुलुंगापुरी स्थित बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
सुबह 9:45 बजे देवर्गांव स्थित बोडोलैंड शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई, जबकि 10 बजे बीटीसी परिषद विधानसभा भवन परिसर में उपेंद्रनाथ ब्रह्म की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के आगमन के बाद 11 बजे राष्ट्रगान के साथ समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई. 11:05 बजे बीटीसी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आकाश दीप ने स्वागत भाषण दिया और 11:10 बजे मुख्य सचिव रवी कोटा ने हग्रामा को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.
दोपहर 12:05 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. 12:15 बजे हग्रामा मोहिलारी का भाषण, 12:25 बजे Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का संबोधन और 12:35 बजे राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का भाषण हुआ.
इस शपथ ग्रहण के साथ ही हग्रामा मोहिलारी पांच साल बाद फिर से सत्ता में लौटे हैं.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट` से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
कृषि, तकनीक और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा: राज्यपाल आनंदीबेन
मुरादाबाद : बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो करोड़ रुपए की लूट का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर, फिरोजाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया