मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने Monday को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित 10 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 14312 व 14322 भुज बरेली आला हजरत एक्सप्रेस को 6 व 7 अक्टूबर को मालाखेड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस को दुर्गाउती और कारामनासा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस को पटना साहिब स्टेशन पर 12331 हावड़ा जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस 12332 जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस को बढ़िया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
राजगढ़ःमां वैष्णो देवी मंदिर पर विशाल कन्या भोज का आयोजन, ट्रस्ट परिवार ने किया पाद-पूजन
सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का प्रयास, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आदिवासी-मूलवासियों की पहचान है मुड़मा मेला : मंत्री
खोए मोबाइल को रिकवरी कर पांच उपभोक्ताओं को पुलिस ने लौटाया
इन्वेस्टर आशीष कचोलिया को भाया ये नया-नवेला Jain Resource Share; खरीदा 1.14% स्टेक, शेयर पर रखें नज़र