मुरादाबाद, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने Saturday को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के 137 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगजन फ्रेंडली बनाएं जाएंगे. इसमें अमृत भारत प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले 19 स्टेशन भी शामिल हैं.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि इन स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों के लिए पेयजल का स्थान अलग बनाया जाएगा. इसी तरह दिव्यांगों की सहूलियत के मुताबिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. जिन स्टेशनों पर सीढ़ियों वाले फुट ओवर ब्रिज हैं, वहां लिफ्ट लगाई जाएगी. कई स्टेशनों पर रैंप वाले फुट ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि मंडल के रामपुर, चंदौसी, कोटद्वार, शाहजहांपुर, हरदोई, हरिद्वार, देहरादून, अमरोहा, गजरौला, नजीबाबाद जैसे कई प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. मुरादाबाद व बरेली स्टेशनों पर यह सभी सुविधाएं पहले उपलब्ध हैं. अन्य स्टेशनों पर ब्रेल लिपि में संकेतक बनाने का भी प्लान है. दो साल पहले रेलवे बोर्ड के एक आदेश में विभिन्न स्टेशनों से रैंप वाले पुल हटाने के लिए कहा गया था. इसके फलस्वरूप मुरादाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी सीढ़ियों वाले पुल का निर्माण हुआ.
हालांकि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई गईं. बोर्ड का तर्क था कि रैंप वाले पुल ज्यादा स्थान घेरते हैं. अब रेलवे बोर्ड फिर से रैंप वाले पुल बनाने के लिए स्वीकृति दे रहा है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रामनगर के भरत मिलाप में चारों भाइयों को गले मिलते देख श्रद्धालु आह्लादित
नेपाल : भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में 18 के शव बरामद
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई` एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
Cricket News : क्या वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह पर है खतरा? ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले