Next Story
Newszop

चंदा नहीं देने पर सेना के जवान पर हमला, पत्नी के साथ भी अभद्रता

Send Push

हुगली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कालीपूजा से पूर्व चंदा वसूली को लेकर एक सेना के जवान और उनके परिवार के साथ मारपीट की घटना ने क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है. घटना बुधवार की सुबह हुगली जिले के सिउड़ी के बड़ा बागान क्षेत्र स्थित पांच नंबर पल्ली में घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के वनहुरी गांव निवासी तथा वर्तमान में कश्मीर में कार्यरत सैनिक गोपीनाथ दत्त अवकाश पर घर आए थे. बुधवार को वे अपनी पत्नी और छोटे पुत्र को डॉक्टर को दिखाने सिउड़ी आए थे. इसी दौरान जब उनका टोटो पांच नंबर पल्ली क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी स्थानीय क्लब के कुछ युवकों ने कालीपूजा के लिए चंदा मांगते हुए उनका रास्ता रोक लिया.

गोपीनाथ दत्त ने बताया कि उन्होंने क्लब सदस्यों से कहा कि वे पहले बच्चे को डॉक्टर के पास दिखा देंगे, लौटते समय चंदा दे देंगे. किंतु युवकों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया. आरोप है कि उन्होंने टोटो रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए गोपीनाथ दत्त के साथ मारपीट की. उनके मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया तथा उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.

सूचना पाकर सिउड़ी थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा दोषियों की तलाश जारी है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सिउड़ी के एक नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद अनिल दास ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी मिलते ही मैं वहां पहुंचा. जो हुआ, वह अत्यंत अनुचित है. यदि किसी ने चंदा वसूली के नाम पर ऐसा कार्य किया है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

स्थानीय लोगों ने भी कहा कि कालीपूजा के पूर्व इस प्रकार की चंदा वसूली की घटनायें अक्सर होती हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ती है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र ही चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now