उदयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित भुवाणा चौराहे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निजी स्लीपर कोच बस की चपेट में आकर एक 9 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे का सिर बस के पिछले टायर के नीचे आने से कुचल गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतक बालक देवेन्द्र सिंह (9) पुत्र कालू सिंह निवासी तरपाल, हाल किराये से भुवाणा अपने बड़े भाई के साथ सड़क किनारे बने राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था। इसी दौरान मुंबई से गोगुंदा की ओर जा रही एक निजी स्लीपर कोच बस भुवाणा चौराहे पर खड़ी हुई। बस के ठीक आगे खड़े छोटे कद वाले देवेन्द्र को ड्राइवर देख नहीं पाया। जैसे ही बस स्टार्ट हुई, बच्चा पिछले टायर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद बस कंडक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि बस यात्रियों को लेकर मुंबई से गोगुंदा की तरफ जा रही थी। भुवाणा चौराहे पर रुकने के दौरान बच्चा ठीक सामने खड़ा था। उसकी हाइट कम होने के कारण ड्राइवर को वह दिखाई नहीं दिया और जैसे ही वाहन चालू किया गया, बच्चा पिछले टायर की चपेट में आ गया।
सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हैड कॉन्स्टेबल दुर्ग सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान देवेन्द्र सिंह (9) पुत्र कालू सिंह के रूप में हुई है, जो भुवाणा स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
मृतक के पिता कालू सिंह ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने एम्बुलेंस कॉल की, लेकिन करीब एक घंटे तक वाहन नहीं आया। मजबूरन उन्हें बेटे के शव को टेम्पो में रखकर मॉर्च्युरी तक ले जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि वे भुवाणा में किराये से रहते हैं और मकान मालिक के यहां खाना बनाने का काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें छोटा देवेन्द्र अब इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
पीएम मोदी आज गुजरात में मारुति सुजुकी की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार 'ई-विटारा' को दिखाएंगे हरी झंडी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर हुए 3 स्टार खिलाड़ी, सैंटनर की भी होगी सर्जरी
रोहित शर्मा बोले: लंबे फॉर्मेट में सफलता के लिए चाहिए अभ्यास और धैर्य
दही में मिलाएं ये 3 चीजें और 200 की रफ्तार से बढ़ेगाˈ Vitamin B12 रिजल्ट देख आप भी चौंक जाएंगे
पुराने कुकर का इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान.. आपकी जान को है ये खतरा!