—यह पूजन राष्ट्र उत्थान और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए: प्रो. Biharी लाल
वाराणसी,04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस पूजा का उद्देश्य राष्ट्र उत्थान और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना था.
इस अवसर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. Biharी लाल शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के रूप में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई. मंदिर के मुख्यकार्यपालक (सीईओ) डॉ. विश्व भूषण मिश्र की उपस्थिति में बाबा विश्वनाथ के पावन ज्योर्तिलिंग का सविधि पूजन किया गया. पूजा के दौरान 101 मंदिरों से लाये गए पवित्र जल से रुद्रभिषेक किया गया. और तुलसी दल से सविधि सहस्रार्चन भी हुआ. कुलपति प्रो. Biharी लाल शर्मा ने बताया कि यह पूजन संस्कृत समाज और राष्ट्र उत्थान के लिए किया गया है. सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण और प्रचार के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि वैकुण्ठ चतुर्दशी भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव के वैकुण्ठ गमन के अवसर पर मनाया जाता है. इस पर्व के दौरान भगवान शिव की पूजा और आराधना करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

पंजाब: फाजिल्का में आईसीपी अटारी पर ड्रोन और हेरोइन बरामद

इंडियन आर्मी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, ड्रोन क्रांति से दुश्मन को पटखनी देने की तैयारी

गुड़ की चाय और पिंडालू-आलू के साथ रजत जयंती पर भाजपा को हटाने की हरीश रावत ने की लोगों से अपील

'हमारा फोकस जनजातीय विकास पर ही रहेगा', वन नॉर्थ ईस्ट की घोषणा पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा

मप्र में शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को किया खारिज




