भोपाल, 11 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार देर शाम इंदौर के ऐतिहासिक लालबाग परिसर में आयोजित मालवा उत्सव में शामिल हुए. उत्सव में पहुँचकर उन्होंने वहाँ विभिन्न प्रदेशों से आए लोक कलाकारों से मुलाकात कर संवाद किया और उनका हौसला बढ़ाया. मालवा उत्सव में देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकार अपने लोक कलाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्सव में बुनकर और अन्य हस्तशिल्प कलाकारों ने अपनी पारंपरिक हस्तकला, बुनकरी, मिट्टी और धातु की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मालवा उत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत और लोककला की जीवंत प्रस्तुति है. यह आयोजन न केवल कलाकारों को मंच प्रदान करता है, बल्कि जनमानस को भी अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर देता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारंपरिक कला, संस्कृति और शिल्प के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मालवा की सांस्कृतिक समृद्धि और उत्सवों की परंपरा को गौरव बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय शिल्पकारों को आर्थिक संबल भी प्राप्त होता है.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद तथा लोक संस्कृति मंच के संस्थापक शंकर लालवानी ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मालवा उत्सव कला-संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से लगातार 25 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने ऐतिहासिक राजबाड़ा और लालबाग के विकास के लिए राशि स्वीकृत करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला तथा गोलू शुक्ला, सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने मालवा उत्सव में बनाए भजिए और चखा स्वाद
लालबाग परिसर में पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों के साथ ही भित्तिचित्रों की प्रदर्शनी, हस्तशिल्प और व्यंजन स्टॉल लगाये गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक स्टॉल पर भजिए तले और उनका स्वाद चखा. रेजा कार्य, बटिक प्रिंट, ताँबे व पीतल की मूर्तियाँ, और आदिवासी चित्रकलाओं ने दर्शकों का ध्यान खींचा. उत्सव में सांस्कृतिक मंच पर लोकनृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
तोमर
You may also like
नारियल की जटा के सेवन से यह रोग जड़ से खत्म हो जाता है
पति-पत्नी के बीच सड़क पर हंगामा: पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा
क्यों रात में कुत्ते रोते हैं? जानें इसके पीछे के कारण
चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान
कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है : मंत्री हरपाल सिंह चीमा