हरिद्वार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पतंजलि योगपीठ के विश्वविधालय में 02 मार्च को President द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ Superintendent of Police प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया.
उन्होंने हैलीपेड के पास लगे लाइटिंग पोल्स पर फ्लैग्स लगाने, हैली लैडिंग हेतु सभी सुरक्षात्मक दृष्टि सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थाएं चौक करने तथा बैक-अप प्लान का भी गहनता से परीक्षण करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिये. उन्होंने सेफ हाउस, वीवीआईपी के रूकने हेतु स्थान, कार्यक्रम स्थल, यात्रा मार्ग, अस्थाई चिकित्सालय, एनआईसी कक्ष सहित विभिन्न स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया.
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि President की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न व्यक्तियों का सत्यापन किया जाये. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये.
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहराए, सपी सिटी पंकज गैरोला, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, सीएमओ डॉ.आरके सिंह, रजिस्ट्रार निर्विकार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

पीएम मोदी का विजन शानदार, 2047 तक भारत को पांचवां सबसे बड़ा शिपबिल्डर बनने का लक्ष्य व्यवहारिक : इटली के राजदूत

धमतरी : ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर एसीबी व ईओडब्ल्यू की दबिश, पांच घंटे तक चली जांच

धमतरी : शहर में उत्साह के साथ मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, गूंजा जय माधव, जय गोपाल का जयघोष

एसएमवीडीयू में यूजीसी-एमएमटीटीसी के तहत एनईपी 2020 पर 8 दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सरदार पटेल सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि वे आज भी राष्ट्र चेतना के केंद्र हैं: धर्मपाल सिंह




