दिल्ली। आज सुबह दिल्ली हाईकोर्ट में हड़कंप मच गया जब कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया। इसमें 3 बम ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी, जिससे पूरा कैंपस खाली करा दिया गया। जजों, वकीलों, स्टाफ और विजिटर्स को फौरन बाहर निकाला गया। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ये धमकी किसने भेजी और क्या इसमें कोई सच्चाई है? आइए जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी डिटेल्स।
धमकी का मेल आते ही मचा हंगामासुबह होते ही कोर्ट में कामकाज शुरू हो चुका था, तभी ईमेल से मिली धमकी ने सबको स्तब्ध कर दिया। मेल में साफ-साफ लिखा था कि कैंपस में 3 बम छिपे हैं और जल्द ही ब्लास्ट हो जाएगा। ये खबर फैलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। सभी कोर्ट रूम, लाइब्रेरी और दूसरे हिस्सों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सड़कों पर जजों और वकीलों की भीड़ लग गई, जहां सब हैरान-परेशान खड़े थे।
बम स्क्वॉड और पुलिस की टीम ने संभाला मोर्चाफौरन बम निरोधक दस्ता यानी बम स्क्वॉड को बुला लिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। पूरा कैंपस सील कर दिया गया है और बारी-बारी से हर कोने की तलाशी चल रही है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जोर-शोर से जारी है। पुलिस का कहना है कि ये धमकी शायद फर्जी हो सकती है, लेकिन किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया जा रहा।
जांच में जुटी पुलिस, कौन है इसके पीछे?अब पुलिस इस ईमेल का सोर्स ट्रैक करने में लगी हुई है। साइबर सेल की मदद से पता लगाया जा रहा है कि ये मेल कहां से और किसने भेजा।
You may also like
Police Recruitment 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन
Rajasthan: प्रदेश में खुलेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सिविल सेवा नियम और पर्यटन सेवा नियम में हुआ संशोधन
Asia Cup 2025: पथुम निसांका ने सिर्फ 6 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Babar का सबसे बड़ा T20I रिकॉर्ड
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का चौंकाने वाला बयान- 'पाकिस्तान में लगा घर जैसा'
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर नजदीक, जल्दी करें