कतर की राजधानी दोहा में आज 50 मुस्लिम देशों के नेता इजराइल के खिलाफ एक अहम बैठक में जुटे हैं। अरब लीग और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने इस बैठक को बुलाया है। इसका मकसद 9 सितंबर को कतर पर हुए इजराइली हमले का जवाब देना है। इस हमले में हमास के 5 सदस्य और एक कतरी सुरक्षा अधिकारी की जान चली गई थी। यह हमला तब हुआ जब हमास की एक टीम गाजा में दो साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर बात करने दोहा पहुंची थी।
ईरान और पाकिस्तान की जोरदार अपीलबैठक से पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने मुस्लिम देशों से इजराइल के साथ सभी रिश्ते तोड़ने की मांग की। उन्होंने इस्लामिक देशों से एकजुट होकर ताकत दिखाने की अपील की। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने सभी इस्लामी देशों को एकजुट करके NATO जैसी संयुक्त रक्षा फोर्स बनाने का सुझाव दिया। पाकिस्तान का मानना है कि ऐसी फोर्स बनने से मुस्लिम देशों की ताकत बढ़ेगी और वे इजराइल जैसे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे।
विदेश मंत्रियों की गुप्त बैठकरविवार को इस्लामी देशों के विदेश मंत्रियों ने दोहा में एक गुप्त बैठक की। इस दौरान इजराइल के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर चर्चा हुई। कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी ने इजराइली हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने साफ कहा कि कतर अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने कहा कि पूरी दुनिया के मुस्लिम इस बैठक पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने एक संयुक्त रक्षा फोर्स की संभावना पर जोर दिया और कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न पाकिस्तान इस्लामिक समुदाय की जिम्मेदारी निभाने को तैयार है।
हमास चीफ पर इजराइली हमला9 सितंबर को इजराइल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के नेता खलील अल-हय्या को निशाना बनाकर हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में अल-हय्या बच गए, लेकिन 6 अन्य लोगों की मौत हो गई। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी ली। यह हमला उस वक्त हुआ जब हमास के नेता अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे।
You may also like
जोधपुर दौरे पर DGP राजीव शर्मा का बड़ा बयान, बोले - 'वीकली ऑफ का नियम नहीं, केवल जरूरत के हिसाब से मिलेगा अवकाश'
Pennsylvania Shooting: Fierce shooting in Pennsylvania, USA, 3 police officers killed, 2 seriously injured
अमेरिका में फिर गोलीबारी से दहला पेंसिल्वेनिया, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत, हमलावर भी ढेर
Weather Update: राजस्थान से मानसून की विदाई, आज कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट
किसान सम्मेलन में कांग्रेस नेता का जोशीला भाषण! मोदी - दिलावर पर जमकर साधा निशाना, यहां देखे वायरल वीडियो