बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा धूम मचाते रहते हैं। अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
पटाखे जलाने पर बागेश्वर बाबा का बयानपंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली से ठीक पहले पटाखों को लेकर अपना नजरिया साफ-साफ रखा है। उनका मानना है कि किसी को दूसरों को पटाखों के बारे में सलाह या ज्ञान नहीं बांटना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे लोग बकरीद या ताजिये पर किसी को कुछ नहीं कहते, वैसे ही दिवाली पर भी किसी को मत बताओ कि कितने पटाखे जलाने चाहिए।
बागेश्वर बाबा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उन्होंने कहा- ‘दीवाली पर सावधानी बरतें और ज्ञान ना पेलें। दूसरे मजहब के लोगों से हमारा यही कहना है कि पटाखों पर अपना ज्ञान ना पेलें… क्योंकि हम ना तो आपकी बकरीद पर ज्ञान पेलते हैं और ना ही हम आपकी ताजिया पर ज्ञान पेलते हैं। तो आप होली दीवाली पर हमें ज्ञान ना पेलें।’
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा- ‘यहां के जो एक्टर्स हैं, उनसे भी हम यही कहेंगे, दीपावली है पटाखे कम जलाने चाहिए… ये बात सही है… प्रदूषण होता है… ये बात सही है… लेकिन प्रदूषण सिर्फ दीपावली पर होता है इस पर अपना ज्ञान ना पेलें… ये हमारी प्रार्थना है। हम तो पटाखे फोड़ेंगे’
View this post on InstagramA post shared by ABP News (@abpnewstv)
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को एमएसएमई इकाइयों को अंतरित करेंगे 200 करोड़ की अनुदान राशि
मप्रः परिवहन विभाग वाहन-4 पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को दे रहा है सुविधा
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे` करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से` सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने` टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान