भोजपुरी वर्ल्ड की मोस्ट फेमस अदाकारा माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदायगी से दम पर करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। वहीं सिंगर गोल्डी यादव हिट पर हिट गाने देकर संगीतप्रेमियों का शुद्ध मनोरंजन करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कातिल अदा से भरपूर भोजपुरी में रंगदारी गीत ‘रंगदार बलम’ ऑडियंस के बीच आया है, जिसे सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाकर सबका मन मोह लिया है। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ब्लैक सिल्वर कलर मिक्स स्टाइलिश लहँगा चोली पहने मोहक अदायगी से बिजली गिरा रही हैं और दीवानों को घायल कर रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन काफी रिच लेवल पर किया गया है।
इस भोजपुरी लोकगीत में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने रंगदार बलम से बहुत खुश है। वह सेखी बघारते हुए अपने सहेलियों से नाचते गाते हुए कहती है कि…
‘राजा हवs राजा राज चारों ओर तू चलावा, गोली बंदूक नाही बम से उड़ावा, तू ही लइका ना यूपी बिहार बलम, रहा गरदा उड़इले हमार बलम, रंगदरिये करा रंगदार बलम…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रंगदारी गीत ‘रंगदार बलम’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरकर गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी इस बात पर होती है कि भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हमेशा अलग-अलग विधा के भोजपुरी लोकगीत बनाती है, जिससे संगीतप्रेमियों को हमेशा फ्रेश सांग सुनने व देखने को मिलते हैं। इस सांग की रंगदारी तेवर मैंने शूटिंग करके खूब धमाल मचाया था। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़कर मुझे बहुत खुशी है। इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग गाने का मौका मिलता रहता है। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’
You may also like
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त
जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली