Next Story
Newszop

प्रो. रावत एवं खंडेलवाल ने पूनिया नवदंपती को दी शुभकामनाएं

Send Push

image


सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गैंगटोक, सिक्किम के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत, अजमेर निवासी एवं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, सुशील कटारा पूर्व मंत्री बीजेपी राजस्थान सरकार एवं किसान नेता राजस्थान रामकिशन खींचर ने हरियाणा के बीजेपी के प्रभारी एवं राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया को उनके सुपुत्र महीप पूनिया एवं पुत्रवधू सिप्पी पूनिया के शुभ विवाह के अवसर पर जयपुर में ईपी में आयोजित आशीर्वाद समारोह मे शामिल होकर सतीश पूनिया एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रो. रावत, संजय खंडेलवाल, सुशील कटारा, किसान नेता राजस्थान रामकिशन खींचर ने नवदम्पती महीप एवं सिप्पी का दामपत्य जीवन प्रेम, समर्पण और सुख-समृधि से भरा रहे, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की।

Loving Newspoint? Download the app now