Gold Price News: सोने-चांदी को लेकर त्योहारों पर लोगों को महंगाई का झटका लगा है। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत 9,700 रुपए बढ़कर 1.30 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। साथ ही चांदी में भी तेजी जारी है। चांदी के भाव 1,57,400 रुपए प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।
सोने के दामों में लगातार क्यों आ रही है तेजी
आखिर सोने के भावों में तेजी क्यों आ रही है। सोने की कीमत में आ रही तेजी के पीछे कई कारण हैं। अमेरिकी सरकार के टैरिफ ऐलान के चलते बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा है। इसके कारण निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सेफ हेवल यानी सोने में लगा रहे हैं।
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट के चलते सोने को लेकर आकर्षण बढ़ा है। अमेरिकी सरकार के शटडाउन ने आर्थिक डेटा को प्रभावित किया है। इस कारण से बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है और निवेशकों का फोकस सोने में बढ़ गया है। केंद्रीय बैंकों की ओर से ताबड़तोड़ सोने की खरीदारी हो रही है। निवेशक सोने में पैसा लगे रहे हैं। मांग में तेजी से कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। Edited by : Sudhir Sharma
You may also like
कर्क राशि 7 अक्टूबर 2025: आज का दिन लाएगा आपके लिए ये बड़ा बदलाव!
Unclaimed money: अपने पुराने बैंक खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरा पैसा वापस पाने का आसान तरीका
Aadhaar Card Free Biometric Update: बच्चों का आधार कार्ड अपडेट अब हुआ फ्री, अभिभावकों को बड़ी राहत
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
सरसों का तेल, मूंगफली का तेल या रिफाइंड: कौन सा तेल आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा है?