Char Dham Yatra from April 30: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों से 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों, खासतौर से चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए तथा जिलाधिकारी अपने जिलों में इसकी नियमित निगरानी करें।
फर्जी खबरें प्रसारित करने वालों पर एक्शन : मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर फर्जी खबरें प्रसारित करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने और जिलाधिकारियों को नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से सही जानकारी साझा करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारियों को राज्य में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने ठेली, फड़ और झुग्गी-झोपडियों में रहने वालों का भी सत्यापन करने को कहा।
उन्होंने अपात्र लोगों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। धामी ने जिलाधिकारियों से सत्यापन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने को कहा।
जंगल में आग की घटनाएं : मुख्यमंत्री ने बैठक में वनाग्नि प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाओं में संलिप्त पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर यातायात प्रबंधन और सड़कों को सही स्थिति में रखे जाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चर के स्थानीय संचालकों को प्राथमिकता देने, यात्रा मार्गों पर सामानों की ओवररेटिंग न होने देने तथा श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
You may also like
आईपीएल 2025 के बीच चमकी Prithvi Shaw की किस्मत, देखने को मिलेगा इस टी20 लीग में जलवा
भारत के लिए वनडे में हैट्रिक चटका चुके है ये खूंखार गेंदबाज, कई बडे सितारे लिस्ट में शामिल 〥
Toll Tax Tips- नियम जो आपका बचा सकते हैं टोल टैक्स, जान लिजिए इनके बारे में
नमक के नाम पर धोखा! क्या आप असली नमक खा रहे हैं
गर्मी में पीलिया से बचना है? अपनाएं ये घरेलू रामबाण उपाय