Apple ने मंगलवार रात Awe Dropping इवेंट में लेटेस्ट iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max डिवाइस के साथ ऑल न्यू iPhone Air भी लॉन्च कर दिया है, जिसे Plus मॉडल की जगह पेश किया गया है। इस इवेंट में कंपनी iPhone के साथ-साथ Apple Watch 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 को भी लॉन्च किया गया।
iPhone 17 में इस बार Pro Motion डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 17 में Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन है। लेकिन डिजाइन में कुछ खास नया नहीं दिख रहा है। ये देखने में iPhone 16 जैसा ही लग रहा है।
iPhone 17 में कंपनी ने A19 चिपसेट दिया है जो 3nm पर बना है। इसमें 6 कोर सीपीयू है जो कंपनी के मुताबिक ज्यादा बेहतर है।
iPhone 17 Series की भारत में शुरुआती कीमत
iPhone 17 : 82,900 रुपए के करीब
iPhone Air : 1,19,900 रुपए के करीब
iPhone 17 Pro : 1,34,900 रुपए के करीब
iPhone 17 Pro Max : 1,49,900 रुपए के करीब
इसके अलावा इसमें 5 कोर GPU दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसमें यूजर्स हेवी ग्राफिक्स वाले गेमिंग भी चला सकेंगे। पिछले बारे के मुकाबले ये काफी फास्ट होगा।
इसके अलावा इसमें 5 कोर GPU दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसमें यूजर्स हेवी ग्राफिक्स वाले गेमिंग भी चला सकेंगे। पिछले बारे के मुकाबले ये काफी फास्ट होगा। iPhone 17 में इस बार Pro Motion डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 17 में Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन है। लेकिन डिजाइन में कुछ खास नया नहीं दिख रहा है। ये देखने में iPhone 16 जैसा ही लग रहा है।
You may also like
खुद को आग लगाकर थाने के अंदर घुस गई महिला, चीख सुनकर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, पति से चल रहा विवाद
Software in Auto Industry: कैसे स्मार्ट कारें बदल रही हैं हमारी ड्राइविंग की दुनिया?
“AI और मशीन लर्निंग का नया अनुभव: Google Pixel 10 सीरीज क्या कर सकती है आपके लिए?”
नेपाल में संकट के बीच 700 राजस्थानियों की फंसी जान! सरकार ने जारी किए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर, जाने CM ने केंद्र से क्या की मांग ?
Nepal News: केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़ दुबई भागे! बेनतीजा रही सेना प्रमुख के साथ प्रदर्शनकारियों की बातचीत,अब क्या होगा?